नौतनवां: जल जीवन मिशन द्वारा प्रशिक्षण संपन्न
कर्सर.................राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हुई जल सखी हेतू प्रशिक्षित
दैनिक बुद्ध का संदेश
रतनपुर/नौतनवां। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवां के ब्लाक सभागार कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) के तहत साईबर एकेडमी के तत्वावधान में फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक दीपचन्द गुप्त ने बताया कि पानी की गुणवत्ता मापने के मुख्यतरू ग्यारह प्रकार के प्रकरण है जिसे ज्ञात करने का प्रशिक्षण समूह सखी महिलाओं को दिया गया।
इसी क्रम में डी.पी.एम.यू एम.के. श्रीवास्तव (कोऑर्डिनेटर) प्ै।/प्म्ब् ने बताया कि पानी में क्लोराइड, हार्डनेस, आयरन, नायट्रेट, फ्लोराइड, शेष क्लोरीन, पी.एच, टरबिडीटी, अल्कलिनीटी, आर्सेनिक सहित एच टू एस के सही मात्रा का जानकारी देते हुए महिलाओं को प्रशिक्षित किया। इसी क्रम में प्रशिक्षक हेमन्त पाण्डेय ने बताया इस पृथ्वी पर 0.3 प्रतिशत जल ही पीने योग्य है इसलिए जल जीवन मिशन योजना के तहत महिलाओं को ग्यारह प्रकार के जांच करने के पश्चात दूषित नल के पानी का चिन्हांकन करते हुए सूचना रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। डी.पी.एम.यू टीम से सुनील कुमार सिंह ने बताया राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव से पांच महिलाओं को चयनित किया गया है जिसमें बीस रुपए प्रति नल के जल परीक्षण के अनुसार पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.पी.एम.यू टीम से एम.के श्रीवास्तव (कोऑर्डिनेशन) प्ै।/प्म्ब् सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र मौर्य, मनीष कुमार शर्मा, साइबर एकेडमी टीम से संस्था प्रमुख संदीप कुमार कुशवाहा, विवेक कुमार पाण्डेय, रिंका पाण्डेय, गोरखनाथ, प्रेम सागर व जे.जे.एम के कार्यकर्ता सहित एन आर एल एम कार्यालय कर्मचारी अरुण मिश्रा (बी.एम.एम) संध्या गौड सहित अत्यधिक संख्या में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं उपस्थित रहीं।