सिद्धार्थनगर: कैसे हो पढाई जब विद्धालयो से गायब रहेगे गुरूजी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ननिहाल स्कूलो को लेकर तमाम पैसा पानी की तरह बहा कर स्वछ व सुंदर स्कूल बनाने का सपना देख रहे है। व बेहतर शिक्षा को लेकर शिक्षकों को लाखो रुपये सैलरी देकर बच्चो का भविष्य बनाने का सपना देख रहे है।
लेकिन उनके सभी सपने चूर चूर कर रहे जिम्मेदार कर्मचारी। दैनिक बुद्ध का सन्देश की टीम पडताल के दौरान सिद्धार्थनगर जिले के ब्लाक संसाधन केन्द्र बढनी (परसा) के प्राथमिक विद्यालय रोमनदेई मे 12.35 बजे पहुची, जहा विद्यालय पर सिर्फ एक अध्यापक शिषामित्र सतीस चन्द ही उपस्थित मिले। अन्य शिषको के बारे मे पूछने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक दिनेश मिष्र व सहायक अध्यापक मनीष कुमार विद्यालय 12.30 के बाद कही गये है जो बताकर नही गये है। वही ग्रमीणो ने बताया कि प्रधानाध्यापक दिनेश मिष्र अक्सर विद्यालय से गायब रहते है और आज भी अपने शिकायत की जाच करवाने अपने ग्रामपंचायत चम्पापुर गये है।