गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

आश्रम पद्धति बिद्यालय के माध्यम से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, सोनभद्र

राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 संजीव कुमार गोंड़ व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के माध्यम से आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा पास करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन कराना बेहतर कार्य है, इस तरह के परीक्षा का आयोजन करने से छात्र-छात्राओं में तैयारी करने की क्षमता का विकास होगा और यहीं बच्चें आगे के परीक्षाओं में अच्छी तरह से तैयारी कर सफल हो सकेंगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय राबर्ट्सगंज, घोरावल, गुरमुरा व दुद्धी में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण के परीक्षा में जिले के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग किया गया, जिसमें लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें 80 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए। इसके बाद इस परीक्षा का आयोजन जिले स्तर पर किया गया, जिसमें 80 छात्र-छात्राओं में से 12 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जिले स्तर आयोजित परीक्षा में पास 12 छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस तरह की परीक्षा के आयोजन से छात्र-छात्राओं में कम्पीटशन की भावना जागृत होती है और उत्साहित होते हैं, इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सभी पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button