गौतमबुद्धनगर : मायावती बालिका इंटर कॉलिज में किया गया विधिक साक्षरता शिविर आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री अवनीश सक्सैना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) द्वारा विगत दिवस मायावती बालिका इंटर कॉलिज, ग्राम बादलपुर दादरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजीव कुमार वत्स द्वारा उपस्थितगण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत के माध्यम से अपने आपसी विवाद का सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारित कराना, स्थाई लोक अदालत, पीडित क्षतिपूर्ति योजना 2014 आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में शिक्षा के अधिकार, स्वास्थ्य, भ्रुण हत्या, बाल विवाह आदि पर प्रकाश डाला तथा उससे संबंधित विभिन्न अधिनियमों जैसे पी0सी0पी0एन0डी0 एक्ट, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनिमय 2005, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ पीएलवीगण राजवीर सिंह, मुलचन्द त्यागी, साकिर हुसैन, अवी झां व अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।