गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बिंढमगंज पुलिस द्वारा मानव शृंखला का निर्माण करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक, सोनभद्र

*नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जंयती के अवसर पर थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा मानव श्रृखंला का निर्माण करते हुए सड़क सुरक्षा/यातायात के प्रति छात्र/छात्राओं व आमजन को किया गया जागरुक — प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज मनोज ठाकुर, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जंयती के अवसर पर सर्वप्रथम नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए मानव श्रृखंला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों, आदर्श महाविधालय महुली,आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज महुली, के छात्र/छात्राओं व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता सम्बन्धित शपथ दिलाते हुए यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को जागरुक किया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है । वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई ।

Related Articles

Back to top button