गोरखपुर : एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाज़र/गोरखपुर। शासन के निर्देश पर विकासखंड गोला के ग्रामसभा चड़ेरिया के पंचायत भवन पर फसल अवशेष प्रबंधन की एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शैलेष यादव ने किया संचालन ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अखिलेश पांडेय द्वारा किया गया। मृदा वैज्ञानिक कृष्णानंद तिवारी ने कहा कि किसान भाई फसल अवशेष को खेतों में कदापि ना जलाएं इससे वातावरण प्रदूषित होता है एवं हमारे मृदा के मित्र कीट मर जाते हैं। यह एक दंडनीय अपराध भी है हमें पराली का प्रबंधन करना चाहिए इसके लिए वेस्ट डी कंपोजर का प्रयोग करें ।
अथवा सुपर सीडर से बुवाई करें एसएमएस युक्त कंबाइन से ही फसल की कटाई कराएं पराली को खेतों में ही सड़ाने से मृदा में जीवांश कार्बन की मात्रा बढ़ती है एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है बी टी एम आखिलेश पाण्डेय ने कहा कि गोदाम पर गेंहू का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। बुवाई से पहले किसान बीज शोधन अवश्य करें बीज शोधन करने से फसल में लगने वाली कई बीमारियों से किसान छुटकारा पा सकते हैं तिलहन एवं दलहन फसलों की बुवाई से पहले अपने खेत मे जिप्सम का प्रयोग अवश्य करें सहायक विकास अधिकारी क़ृषि रक्षा राम भरोस ने भी सम सामायिक जानकारी के साथ साथ संचारी रोग नियंत्रण पर भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि अनिल सिंह, राज नारायण यादव भगवान दास, ज्ञानेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार शेषनाथ पाल दीपांकर प्रगतिशील किसान गोरखनाथ यादव, रमेश सिंह, सूर्यभान सिंह, प्रभाकर सिंह, मातिबर यादव आदि किसान भारी संख्या मे मौजूद थे ।