सिद्धार्थनगर : जिला स्टेडियम में वाकरेस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर खेल विभाग और प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में का जनपदीय वाकरेस प्रतियोगिता (पैदल दौड़) का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कपिलवस्तु क्षेत्र के विधायक श्री श्याम धनी राही ने किया। बालक और बालिका वर्ग के लिए हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। निर्णायक मंडल में शामिल देवेंद्र पांडेय, रत्नेश सिंह, सोनू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुमन सिंह की ओर से घोषित परिणाम में पांच किमी. बालक वर्ग में आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि अशोक कुमार द्वितीय, सुरेंद्र कुमार तृतीय, नागेंद्र कुमार चतुर्थ, त्रिवेणी कन्नौजिया पंचम, राजेश कुमार ने छठां स्थान पाने में सफल रहा। तीन किमी. बालिका वर्ग में कुमारी गरिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सविता द्वितीय, सारिका चौरसिया तृतीय, संगीता चतुर्थ, संजना पंचम, करिश्मा ने छठवां स्थान हासिल किया। सभी को पुरस्कार देने के बाद विधायक श्री श्याम धनी राही ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। सफल खिलाड़ी मंडल, राज्य, प्रदेश और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें, जबकि असफल खिलाड़ी जनपदीय प्रतियोगिता में सफल होने के लिए अभी से कोशिश शुरू कर दें। क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग की ओर से राष्ट्रीय पर्व के साथ ही समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं कराता रहता है। खेल और खिलाड़ियों के उत्थान में हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। समापन अवसर पर ईशान सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी उपस्थित थे। संचालन सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने किया।