सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास खण्ड नौगढ़ का औचक निरीक्षण
तनु ओझा ग्राम विकास अधिकारी तथा स्नेहलता कनिष्ठ लिपिक की सर्विस बुक का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय विकास खण्ड-नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, नौगढ़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय परिसर एवम सभागार के पास साफ सफाई कराने के निर्देश दिया गया। कार्यालय में स्थापना पटल सहित सभी पटल एवम मनेरगा सेल में पत्रावली/अभिलेखों के रख रखाव का अवलोकन किया गया।
तनु ओझा ग्राम विकास अधिकारी तथा स्नेहलता कनिष्ठ लिपिक की सर्विस बुक का अवलोकन किया गया। ग्रांट रजिस्टर मांगे जाने पर बताया गया कि लेखाकार अवकाश पर है। जिस कारण अवलोकन नही किया जा सका। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रांट रजिस्टर के सभी पार्ट पूर्ण करके अवलोकित करें। मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत शिवपतिनगर में ग्राम सुकरौली में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें श्रमिक की उपस्थिति एवम श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किए गया, चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख एवम फोटोग्राफ रखने का निर्देश दिया गया। उक्त के पश्चात ग्राम पंचायत बर्डपुर न.14 के ग्राम अमारा में देशराज के घर से सिताबुल के घर के आगे तक इण्टरलॉकिंग निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मस्टररोल के अनुसार 14 श्रमिक लगाए गए है जो मौके पर उपस्थित रहे। मस्टररोल पर किसी श्रमिक की उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया था निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज़ करें। ग्राम रोज़गार सेवक को निर्देशित किया गया कि सभी के लिए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था करावे।