गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बना रही है शारदा पब्लिक स्कूल- रवि अग्रवाल

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के बोरा पेट्रोल पम्प के बगल स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अनिल चौधरी (नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल) एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, भारतीय मानवाधिकार जिलाध्यक्ष नीलू रुंगटा, श्याम सुन्दर चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि रवि अग्रवाल ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में यह विद्यालय स्कूल शिक्षा क्षेत्र में मजबूती देगी। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है। वहीं अनिल चौधरी ने कहा कि बच्चों के अन्दर असीम छिपी प्रतिभाएं होती हैं। उन्हें निखारने की जिम्मेदारी शिक्षक के ऊपर होती है। सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के जरिए शिक्षक एक अच्छा इंसान बनाने का प्रयास करता है। श्याम सुन्दर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वह नियमित विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। नीलू रुंगटा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है। बच्चों के अन्दर असीम छिपी प्रतिभाएं होती हैं। शैलेन्द्र कौशल ने कहा कि शिक्षा की महत्ता देश के बाहर जाने पर दिखाई देती है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन जरूरी है। विद्यालय की छात्रा शालिनी, साक्षी, पल्लवी, ज्योति की टीम ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उसके बाद अनन्या, पारुल, शाम्भवी के डांस ष्छोटा बच्चाष् देखकर लोग काफी खुश हुये, दिव्या व रिद्धि के मधुर ध्वनि में ष्भांग तनी पीस द गौराष् कार्यक्रम को सुनकर खूब सराहा। अजय, नितेश, अंकित व शिवम की टीम के ष्नेताजीष् नाटक कार्यक्रम को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पीहू, महिमा, देवांश व आध्या की टीम के ष्टमाटरष् मजेदार ग्रुप डांस पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व दर्शकों ने खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम के संचालन इमरान खान, ब्यवस्था प्रभारी अवधेश चौधरी, कार्यक्रम प्रशिक्षक (बालिका) आंचल वर्मा, स्नेहा मल्ल व (बालक) अभिषेक अग्रहरि, आकाश, सिद्धार्थ मल्ल उपस्थित रहें। इस दौरान विद्यालय प्रबन्धक आशीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अरविन्द अग्रहरि, उप प्रधानाचार्य मुख्तार आलम, अवध बिहारी त्रिपाठी, राशिद जलाल, रविन्द्र चौधरी, सेराज अहमद, सफीक, सिद्धार्थ मल्ल, शवकुश, कु0 स्नेहा मल्ल, सोनम जहां, आर्शिया परवीन, साहिना, संध्या, आमिना बानो, अंकिता, श्रीमती कुसुमलता श्रीवास्तव मौजूद रहें। वहीं बार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान किसमत अली, राजकुमार मोदनवाल, वकील खान, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, पप्पू यादव, पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, रवि सिंह, राजेश उपाध्याय, पिन्टू पटेल, बिष्णु उमर, निलेश चौधरी, कमलेश शर्मा घनश्याम गुप्ता, लवकुश चौधरी, दीपक कौशल, सर्वेश सिंह, मनोज गुप्ता, महेश कसौधन, वीरेन्द्र मोदनवाल, आशीष कौशल, सुखदेव प्रजापति, अरशद कमाल, इमरान खान, विनोद कुमार, आबिद अली, जहीर खान, शुक्लाम्बर दास आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
02:04