गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

ब्लाक कांग्रेस कमेटी करमा की बैठक सम्पन्न,, सोनभद्र

संगठन की मजबुती पर दिया गया बल

विकासखंड करमा के सिरसिया ठकुराई न्याय पंचायत कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करमा की बैठक शुक्रवार को दोपहर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडेय ने किया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामराज गोड, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पीसीसी राजबली पांडेय, प्रभारी विधानसभा घोरावल जिला महासचिव प्रदीप कुमार सिंह,सचिन, विनोद कुमार पांडेय तथा आशीष कुमार सिंह व रविकान्त तिवारी ने संगठन को चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर उतरकर किस तरीके से बिछड़े हुए कांग्रेसियों को समाहित किया जाए को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

तथा प्रदेश सचिव प्रभारी सोनभद्र करमचंद के द्वारा आगामी दिनों में प्रस्तावित जन चौपाल एवं पैदल पदयात्रा के संबंध में संगठन के उपस्थित पदाधिकारी के बीच में जानकारी साझा की गई। उक्त पैदल पदयात्रा को सफल बनाने हेतु संगठन को और क्रियाशील तथा ताकतवर बनाया जाए ऐसा विचार वक्तागणों ने प्रस्तुत किया । बैठक में न्याय पंचायत अध्यक्ष शंकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामलाल भारती, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रविकांत तिवारी तथा जिला सचिव विनोद कुमार पांडेय, बूथ अध्यक्ष एवं न्याय पंचायत स्तर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button