गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

इफको की 15 वी प्रतिनिधि सभा का चुनाव सम्पन्न, सोनभद्र

इफको के 15 वीं प्रतिनिधि महासभा का चुनाव सम्पन्न
सोनभद्र। इफको के 15 वीं प्रतिनिधि महासभा का चुनाव इफको इलेक्शन कमीशन के द्वारा निर्धारित तिथि 11 मार्च को परीक्षा दाखिला नामांकन व 12 मार्च को मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी वाराणसी डॉक्टर विवेक दीक्षित ने बताया कि मिर्जापुर निर्वाचकीय क्षेत्र से तीन लोग ईफको नई दिल्ली से प्रकाशित मतदाता सूची जारी की गई थी जिसमें संत रविदास नगर, भदोही, मिर्जापुर से 27 लोगों का नामांकन अंकित था जिसमें तीन प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन किया गया था लेकिन उनमें से एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस ले लिया गया । जिससे श्रीकृष्ण कुमार तिवारी व चंद्र प्रभा द्विवेदी के बीच मुकाबला हुआ मुकाबला तब दिलचस्प हुआ जब 12 जन प्रतिनिधियों को मत से वंचित करते हुए अयोग्य घोषित कर दिया गया शेष बचे 15 प्रतिनिधियों में से चंद्रकला द्विवेदी के पक्ष में 9 वोट व श्रीकृष्ण कुमार तिवारी को 6 वोट प्राप्त हुए जनपद सोनभद्र से दो ईफको के जन प्रतिनिधि में डॉक्टर रविकांत तिवारी व सुधीर सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रतिनिधि उमेश दुबे एडवोकेट का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्वांचल के सबसे सक्रिय इसको खाद के निर्यात करने वाली समिति किसान सेवा सहकारी समिति करमा केकराही के डायरेक्टर रामप्रवेश यादव ने जनपद सोनभद्र के समस्त सहकारी समितियां एवं संघों की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button