गोरखपुर : स्काउटिंग से बच्चों में जागृत होती है देशप्रेम की भावना- अनीता मिश्रा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया के तत्वधान में चल रहे हैं त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रवेश पाठ्यक्रम में समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया सीनियर सेकंडरी स्कूल देवरिया की प्रधानाचार्या अनिता मिश्रा ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग से बालक और बालिकाओ में देश प्रेम की भावना जागृत होती है साथ ही जिला संगठन आयुक्त नरसिंह कुमार सिंह ने बच्चो को स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों से अवगत कराया इस मौके पे विद्यालय के स्काउट मास्टर राजेश मणि त्रिपाठी, चमन कुमार सिंह, गाइड कैप्टन मीरा गुप्ता, सुमन सिंह और सहायक प्रशिक्षक चंदन जायसवाल, आनंद गुप्ता, आदित्य कुमार, अमीषा शर्मा, ज्योति खरवार, शिवानी भारती, पूजा पासवान और विधालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका और विद्यालय के समस्त बालक और बालिका ने प्रतिभाग किया।