एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22.07.2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय आई०टी०आई० बसडिलिया नौगढ़ सिद्धार्थनगर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में कई कम्पनियां अधिक रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रहीं है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल से स्नातक एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण इत्यादि होनी चाहिए। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के बेव पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहां उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटों, एवं बायोडाटा के साथ राजकीय आई०टी०आई० बसडिलिया नौगढ सिद्धार्थनगर में उपस्थित होकर मेले में सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही होगा विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय के प्रधान सहायक श्री हरिश्चन्द्र मोबाईल नं0 8318338392, 6307263126 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा जिला सेवयोजन अधिकारी द्वारा दिया गया है।