उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : फर्जी वरासत के मामले में एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज अन्तर्गत भरवठिया मुस्तहकम गांव में जीवित को मृत दिखाकर सम्पत्ति दूसरे के नाम वरासत कर देने के मामले में एसडीएम ने लेखपाल दीपक शंखवार को निलम्बित किया। आपको बतातें चलें कि हल्का कानूनगों को प्रतिकूल प्रविष्टि मिलीं थी, जिसके कारण एसडीएम डुमरियागंज ने रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई कर लेखपाल दीपक शंखवार निलम्बित कर दिया।
वहीं एसडीएम डुमरियागंज की कार्रवाई पर अब सवाल उठने लगे हैं? एफआईआर करने के बजाय लेखपाल को क्यों निलम्बित किया गया। कहीं ऐसा तो नहीं लेखपाल को बचाने की कोशिश की जा रही है। लेखपाल का भ्रष्टाचार उजागर होने पर आखिर क्यों नही एफआईआर दर्ज करवाई गयीं।