गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

बोले आशुतोष सिन्हा दुद्धी विधानसभा व लोकसभा रावस्ट्सगंज दोनों सीट जीत रहे हैं हम कार्यकर्ता, सोनभद्र

प्रेसवार्ता में बोले आशुतोष सिन्हा दोनों सीट जीत रहे हैं हम कार्यकर्ता..

– सरकार के दबाव में कुछ गलत कार्य न करें कर्मचारी

– पर्यवेक्षक अथवा अधिकारियों से मुलाकात कर स्पष्ट पूर्वक काउंटिंग करने की होगी वार्ता

  • सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एमएलसी आसतोष शिन्हा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश और देश में एक नई सरकार का गठन करने जा रही है तो इसलिए किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिसके लिए मतगणना में उसको लेकर आज हम लोगों ने चंडीगढ़ में हुआ हेरा फेरी चंडीगढ़ में जिला प्रशासन डीएम के नेतृत्व में किया जा रहा था जब उसका विरोध किया गया वही गलती दुबारा ना हो जिसके लिए जिले के पदाधिकारियों के साथ सरकारी अधिकारियों पर विश्वास हमारा काम और हमारा विश्वास जनता पर हमारा विश्वास है और निर्वाचन आयोग पर हम विश्वास करते हैं तब समाजवादी पार्टी और साथ ही साथ हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को हम लोग जागरुक और समझने के लिए वहां के जिला अधिकारी ने जैसा काम किया तो वैसा स्थिति यहां भी ना हो ।आज प्रदेश में अधिकारी भी दबाव में है और कहीं कोई अधिकारी दबाव में गलत काम ना करें और ऐसा ना करें कि सरकार के मनसा के अनुरूप जबरदस्ती कुछ गलत कर सके  हमारे कार्यकर्ता एकदम सजग है और 4 जून को जो काउंटिंग होने जा रही है उसमें हमारे प्रत्याशी छोटेलाल खरवार और दुद्धी उपचुनाव में प्रत्याशी विजय सिंह गोंड़ पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं।

वही श्री शिन्हा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में व देश में
सपा के जितने नेता हैं हमारे जिला अध्यक्ष हमारे पूर्व विधायक सारे लोग मिलकर आज जिला प्रशासन, पर्यवेक्षक से मुलाकात करके निष्पक्ष पूर्वक मतगणना कराने को लेकर वार्ता की जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव,पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद्र दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव,संजय यादव, श्यामबिहारी यादव, सुनील गोड़, गीता गौर,अशोक पटेल, अनिल यादव, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button