संतकबीरनगर : तीन दिन से लापता युवती, पिता ने दी तहरीर अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री को गांव के ही कुछ दबंगों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। तहरीर के जरिए बताया कि 20 मई को उसकी पुत्री पुराने घर से नए घर पर उसे बुलाने आई थी। लेकिन जब दो घंटे तक पुत्री घर नहीं आई तो परिजनों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चल पाया।
गांव के ही एक दबंग तथा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति से उसकी दुश्मनी चलती है, उसके विरुद्ध मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिससे वह नाराज रहता था। पुत्री की शादी 11 जुलाई को होनी थी। दबंग ने धमकी भी दी थी कि शादी न होने कर पाओगे। उसे गायब कर देंगे। मेंहदावल पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है। जब मेहदावल थाने से कार्रवाई नहीं हुई तो निराश होकर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।