गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शानदार जीत के साथ खेतवल मिश्र पहुंचा अगले दौर में

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के जूड़ीकुइयां गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेतवल मिश्र की टीम ने आहड़ की टीम को शिकस्त देकर, अगले दौर में प्रवेश किया। आहड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। खेतवल मिश्र ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाये। जबाब में उतरी आहड़ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गयीं।

शानदार प्रदर्शन करने वाले खेतवल मिश्र के मनोज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान राजकुमार जायसवाल,संगम चौधरी, राम मोहित निषाद,अविनाश यादव,मणिकान्त निषाद, सुधीर यादव मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button