गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

इमाम हुसैन की शहादत में दसवीं मोहर्रम का निकाला गया जुलूस

इमाम हुसैन की शहादत में दसवीं मोहर्रम का निकाला गया जुलूस
बीजपुर/सोनभद्र
  स्थानीय थाना क्षेत्र मे मंगलवार को बीजपुर,रजो, खामरिया,मे
इमाम हुसैन की मे दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया
बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक और पुलिस बल और सी आई एस एफ के जवान भी भारी संख्या में तैनात रहे
जुलूस नूरिया मोहल्ला से होते हुए मार्केट से स्वागत द्वार तक निकाला जा रहा है।इमाम हुसैन की शहादत मे  हुसैन जिंदा नारा भी लगाया गया और शांन्ति पूर्वक जुलूस के साथ भारी संख्या    लोग मौजूद रहे और लंगर भी बांटा गया।
पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रत पर मातम मनाते हैं। मुहर्रम महीने का दसवां दिन सबसे खास माना जाता है। इतिहास में ऐसा बताया गया है कि मुहर्रम के महीने की 10वीं तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। इस्‍लाम की रक्षा के लिए उन्‍होंने खुद को कुर्बान कर दिया था। इस जंग में उनके साथ उनके 72 साथी भी शहीद हुए थे। कर्बला इराक का एक शहर है, जहां पर हजरत इमाम हुसैन का मकबरा उसी स्‍थान पर बनाया गया था, जहां पर इमाम हुसैन और यजीद की सेना के बीच हुई थी। इस मौके पर सलीम बाबा,सलीम खान, नसीम अख्तर, रियाजूदिन अंसारी,अपसरा मास्टर, इमरोज अंसारी ,अफरोज अंसारी,इश्तियाक कुरैशी,मोहमद अली कुरैशी,  डॉक्टर एम अली, सगीर खान,तनवीर आलम,मासुक खान, भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button