गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली

रायबरेली : आबकारी विभाग ने पकड़ी 110 लीटर अवैध कच्ची शराब

दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08/11/2023 को तहसील लालगंज में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज संजीव सिंह, आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार पाठक, आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ उपजिलाधिकारी लालगंज , मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम देवी खेड़ा, बेहटा सातनपुर व मोहनपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों, आसपास के जंगलों, तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया।

03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454466019, का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। तहसील के सभी लेखपालों, ग्राम चौकीदारों एवं ग्राम प्रधानों को मैसेज के माध्यम से विभाग का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी की सूचना देने हेतु कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button