गोरखपुर : स्वच्छता अभियान में भागीदारी करना सभी मानव का कर्तव्य-राजकुमार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता जायसवाल क्लब जिलाध्यक्ष गोरखपुर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैश्य समाज के राजकुमार जायसवाल ने स्वच्छता अभियान चला कर नगर पंचायत बड़हलगंज के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लगाकर किया साफ सफाई कर श्रमदान किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्री जायसवाल ने कहा कि सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए।आगे कहा कि स्वच्छता अभियान में भागीदारी करना तथा देश को सुंदर और स्वच्छ बनाना सभी मानव का कर्तव्य है। आगे कहा कि अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाकर स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करना है।और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करके अपना श्रमदान करना जरूरी है।इस अवसर पर रवि साहनी गोपाल सनी आकाश जायसवाल अंकित जायसवाल मनोज जायसवाल सुनील जायसवाल मनीष पांडे विवेक सिंह राकेश सोनकर प्रेम निषाद सीताराम भारती सुदर्शन सोनकर पिंटू लालू दीपक उमेश भोला संतोष सोनकर सहित आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।