गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ कस्बे से निकली शौर्य जागरण यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। रविवार को संयुक्त रूप से बजरंगदल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा का स्वागत चौयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व सांसद प्रभारी समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर के सामने श्री हनुमान जी महराज के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पूजन कर किया गया। इस दौरान चौयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधांशु बोरा, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पांडे, सभासद अनूप कसौधन, सतीश वर्मा, भाजपा नेता नंदू गौड़, महेश कसौधन, सोनू महतो, विक्रांत सिंह, विकाश उमर, शनि मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button