उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
नौतनवां : सरकारी योजना के लाभ को लेने के लिए किया जागरूक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
नौतनवां। ग्राम खैराटी भारत सरकार सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम नाबार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत पुर्वांचल ग्रामीण सेवा सेवा समिति गोरखपुर के द्वारा कठपुतली शो के माध्यम से नौतनवा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नौतनवां में जुड़कर सरकारी योजना का लाभ सभी किसान भाई बहन उठाएं ग्राम सभा खैराटी, बरगदही, अरघा महुवा में दिखाया गया
एवं कम्पनी के डायरेक्टर ग्राम सभा दिनेश सिंह, लालचंद ग्राम सभा शम्भू प्रसाद, सुनीता देवी ग्राम सभा गनेशपुर रामप्रीत, ग्राम सभा पैसिया बाबू गेना देवी, पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति रिसोर्स पर्सन कृष्ण कुमार,सी ,ई,ओ, अम्बरीश कुमार उपस्थित रहे।