गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

जब शिक्षक नें शिक्षक को किया अपमानित, सोनभद्र

मनबढ़ व दबंग कर्मचारियों ने भूगोल प्रवक्ता को जातिसूचक उत्तेजित अपशब्दों का प्रयोग कर, किया अपमानित ,कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मधुपुर बाजार में स्थित श्री चंद्र गुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोग से नियुक्त भूगोल के प्रवक्ता वीरेंद्र त्यागी को विद्यालय के अंशकालिक मनबढ़ व दबंग शिक्षक तथा एक लैब सहायक द्वारा विद्यालय के शौचालय के पास बुलाकर न सिर्फ गाली गलौज किया गया बल्कि उन्हें जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना की शिकायत पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बेबसी व्यक्त करते हुए मामले को पुलिस से शिकायत करने की बात कही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भूगोल प्रवक्ता डॉक्टर धीरेंद्र त्यागी सोमवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक कक्ष में बैठकर मोबाइल पर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। तभी वँहा अस्थाई लैब सहायक बसन्त मौर्य आकर श्री त्यागी को कक्ष से बाहर आने को कहने लगा। श्री मौर्य के गरम व्यवहार के मद्देनजर किसी अनहोनी होने की अंदेशा से प्रवक्ता श्री त्यागी ने अपने फ़ोन की ऑडियो रिकॉर्डिंग को ऑन कर दिया। और बसन्त के साथ बाहर आ गए, बाहर आने पर वँहा पहले से मौजूद एक अन्य अंशकालिक अध्यापक रमेश कृष्णन ने उनसे बत्तमीजी भरे लहजे से बार्ता करते हुए जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दोनों ने गालियां देना शुरू कर दिया। आपत्ति जताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया गया ।शोरगुल सुनकर वँहा अन्य अध्यापक पहुंचकर बीच बचाव करके मामले को शान्त कराया । भुक्तभोगी प्रवक्ता श्री त्यागी ने घटना की जब लिखित शिकायत प्रधानाचार्य से किया, तब प्रधानाचार्य दबंगों के समक्ष खुद को बेबस और लाचार बताते हुए मामले को पुलिस के पास ले जाने को कहा। प्रवक्ता डॉ धीरेन्द्र त्यागी के अनुसार बिगत दिनों विद्यालय के टॉप करने वाले छात्रों द्वारा सफलता का श्रेय उनको दिया जाना व उनके द्वारा किये गए शिक्षण कार्यो से छात्रों में बढ़ती लोकप्रियता से विद्यालय के स्थानीय अंशकालिक शिक्षक पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे अध्यापकों द्वारा पूर्व में भी कई बार उनको व्यंग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी, जिसको वे अक्सर टाल देते थे। पीड़ित प्रवक्ता का यह भीआरोप है कि विद्यालय प्रशासन बसन्त और रमेश के खिलाफ शख्त कदम उठाने के बजाय, लगातार उन पर दबाव बना रहा है कि वे कही शिकायत न करे। उक्त के सम्बन्द्ध में भुक्तभोगी श्री त्यागी ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि प्रार्थी स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हुए मान ,सम्मान व अपने जान सुरक्षा की मांग की है। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घट सके। इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी शुकृत सुरेश द्विवेदी ने कहा मामला संज्ञान में है, जांच पड़ताल की जा रही है। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव ने कहा कि इस संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर के प्रधानाचार्य व प्रबंधक से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपित दोनों अंशकालिक अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है, जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।

Related Articles

Back to top button