गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

एन टी पी सी के अधिकारियों ने बिद्यालय में बताया सुरक्षा के उपाय, सोनभद्र

एनटीपीसी के अधिकारियों ने विद्यालय में बताया सुरक्षा के उपाय , डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में वृहस्पतिवार को एनटीपीसी सुरक्षा विभाग के सुरक्षा अभियंता हरिओम तिवारी एवं सीआईएसएफ फायर के सुनील कुमार एवं उनके टीम के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कार्यालय स्थल की अग्नि सुरक्षा तथा घरेलू अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से परिचय कराया। सुरक्षा अभियंता हरिओम तिवारी ने बहुत हीं सरल शब्दों में अग्नि सुरक्षा की आवश्यकता की जानकारी देते हुए बताया कि एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दो सिलेंडर एक साथ नहीं रखना चाहिए। किचन हवादार होना चाहिए, तथा यदि सिलेंडर से गैस लीक हो रहा हो तो स्टोव नहीं जलाना चाहिए। सिलेंडर के ऊपर लगे रेगुलेटर पर भींगा कपड़ा डाल कर संबंधित विभाग को सुचित करना चाहिए। हरिओम तिवारी ने बताया कि गीजर का इस्तेमाल करने में भी सावधानी बरतना चाहिए। स्नान करने से पूर्व गीजर की स्वीच ऑफ कर देनी चाहिए, नहीं तो करेंट लगने का डर रहता है। सीआईएसएफ के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग करने का तरीका व्यावहारिक रूप से विद्यार्थियों को बताया। पानी वाले अग्निशामक यंत्र, फोम वाले अग्निशामक यंत्र, गैस वाले अग्निशामक यंत्र तथा सूखे रसायनिक पाउडर वाले अग्निशामक यंत्र के उपयोग का तरीका विद्यार्थियों को बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीवन रक्षक उपाय है, जिसे हमारे विद्यालय के विद्यार्थी अपने जीवन में अवश्य पालन करेंगे और समाज को जागरूक करने में भी अहम योगदान निभाएंगे। विद्यार्थियों ने स्काउट ताली बजाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button