गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ग्राम समाधान दिवस में होगा शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान, डीएम, सोनभद्र

ग्राम समाधान दिवस में होगा शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान- ,,, जिला अधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह के द्वारा जनपद के पत्रकारों के साथ बैठक कर जिले में ग्राम पंचायतों में 'ग्राम समाधान दिवस' किया जा रहा है उसी विषय पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों से इसके अच्छे परिणाम के लिए सुझाव लिया, बता दें कि अभी तहसील दिवस पर सभी अधिकारियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुना जाता है जो कि सरकार के निर्देशानुसार होता है और समस्याओं का निस्तारण किया जाता है लेकिन जिलाधिकारी ने देखा कि गांव से जुड़ी ज्यादा शिकायतें तहसील दिवस में आती हैं और भीड़ ज्यादा होने से त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है और लोगों को जिला मुख्यालय आने में समस्याएं होती हैं उन्हें आने में काफी समय लगता है, काफी दूरी तय करनी पड़ती है, इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार तहसील दिवस के साथ-साथ अब ग्राम पंचायतों में सोमवार के दिन अधिकारियों की उपस्थिति में जो भी गांव की शिकायतें आती हैं उसका निस्तारण तुरंत करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे तहसील दिवस में अब शिकायतों का आना कम हो गया है और पत्रकारों से जिलाधिकारी ने इस ग्रामीण दिवस के बारे में इसके अच्छे परिणाम हेतु सुझाव लिए। जिसमें गांव की सफाई, विकास, स्वास्थ्य ,शिक्षा की समस्याओं के साथ-साथ ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की गई, सभी विभागों की समस्याओं को सुनने के लिए गांव में सभी विभागों के किसी ने किसी एक व्यक्ति को गांव में भेजा जाता है जिसके साथ ही बिजली विभाग के भी अधिकारियों को इसमें शामिल किया जाए जिससे ग्रामीण अपनी बिजली की समस्याओं को भी गांव में ही निस्तारित करा लिया करें और इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है उन्होंने इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए इसके सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया और, लापरवाही हेतु अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की।इस मौके पर उन्होंने बताया कि जल्द ही एक ऐसा ऐप लांच करने की तैयारी चल रही है जिसके माध्यम से ग्रामीणों को सभी अधिकारियों के नंबर उसी ऐप के माध्यम से मिल जाए करेंगे और उसी ऐप के माध्यम से उन अधिकारियों को फोन भी किया जा सकता है, शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और उसका फीडबैक भी दिया जा सकता है। बैठक में जिला अधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह, सूचना अधिकारी विनय सिंह के साथ जिले के पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button