उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बस्ती : समारोहों में न करें अन्न की बरबादी- चन्द्र प्रकाश चौधरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। कप्तानगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरी ने इस बात पर दुःख व्यक्त किया है कि शादी विवाह, बड़े आयोजनों में बड़े पैमाने पर भोजन की बरबादी हो रही है। कार्यक्रम के बाद लोग इसे खुले स्थानों पर छोड़ देते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण का भी खतरा है। यदि लोग बचे भोजन को आस पास के गौशालाओं में वितरण कर दें तो गोवंश रक्षा में मदद मिलेगी। चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो बचा भोजन उपयोग में ले आते हैं किन्तु शहरी क्षेत्रों में यह बड़ा संकट है। उन्होने लोगोें से आग्रह किया कि अन्न की बरबादी न करें और बचे भोजन को उपयोगी बनाये।