गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम ने बाईक चोरी का किया पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अभियुक्तों के कब्जे से 10 अदद चोरी की बाईक, 03 अदद बाईक रजिस्ट्रेशन कापी, 01 अदद इन्शयोरेन्स कापी, 03 अदद कूटरचित फर्जी आधार कार्ड, 01 अदद कूटरचित फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 एक अदद प्लास्टिक आधार कार्ड, 01 अदद प्लास्टिक ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 03 अदद लोहे के बने लाक खोलने के एलन्की, 02 अदद एण्ड्रायड व 01 अदद कीपैड मोबाइल व 7700/- रुपये नकद बरामद। जिले में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश हेतु एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने एसओजी/सि0न0 सर्विलांस व थाना सिद्धार्थनगर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकान्त सिंह के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक, सदर सन्तोष कुमार तिवारी के नेत्तृव में दिनांक 05.08.2024 को चेकिंग के दौरान फायर सर्विस मोड झण्डेनगर के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 10 अदद बाईक भी बरामद किया गया। चोरी की बरामदशुदा बाईक के सम्बन्ध में थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0- 139/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस.पंजीकृत था।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा 317(4),318(4),319(2),336(3),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ में बाईक चालक प्रवीण कुमार चौरसिया उपरोक्त से पूछने पर बता रहा है कि साहब मैं कृष्णानगर तेतरी बाजार दिनेश के मकान में किराये का कमरा लेकर रहता हूं। अवधेश प्रजापति मेरा मित्र है। हम दोनो सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर व महराजगंज जिलें में जाकर घूमकर रैकी कर बाईक चोरी करते है और चोरी की गयी बाईक को मौका तलाश कर नेपाल बार्डर की ओर जाकर बेच देते है। आज हम दोनों को तौलिहवा नेपाल निवासी नूर आलम बार्डर पर बाईक खरीदेने के लिए बुलाया था, वहीं जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रवीण कुमार चौरसिया पुत्र परशुराम चौरसिया निवासी मझवन खुर्द जिगनिहवा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर एवं अवधेश प्रजापति पुत्र रुदल निवासी इमलिहा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर सन्तोष कुमार तिवारी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, चौकी प्रभारी पुरानी नौगढ़ उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, पुलिस के मुख्य आरक्षी शमशाद अहमद, दिनेश कुमार यादव, आरक्षी दारा सिंह यादव, विशाल कुमार यादव, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी दीलीप कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र त्रिपाठी, छविराज यादव, सत्येन्द्र यादव, रोहित चौहान और सर्विलांस सेल मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button