बस्ती : रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने शुरू किया मोहल्ला क्लीनिक, रोपे पौधे
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। सबको स्वास्थ्य के बड़े उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा नए सत्र में रैपुरा बनकटा स्थित एक क्लिनिक पर रोटरी साप्ताहिक मोहल्ला क्लिनिक की शुरूआत किया गया। यह क्लिनिक प्रत्येक रविवार को चलेगा। उदघाटन क्लब के संरक्षक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। मोहल्ला क्लिनिक का संचालन रोटेरियन डा.श्याम नरायन चौधरी के नेतृत्व में चलेगा। क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल के तहत तीन कार्यक्रम इस माह किये जायेगें जिसमें सबसे पहले वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा पर आधारित होंगे। क्लिनिक के परिसर में 5 पौध रोपे गये और आगन्तुकोें में पौधोें का वितरण किया गया।
क्लब ट्रेनर रो. डा. वी के वर्मा ने बताया कि क्लब स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा । इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन अशोक कुमार शुक्ला, सचिव, किशन कुमार गोयल, राम दयाल चौधरी, धनन्जय शुक्ला, डॉ आलोक रंजन चौधरी, कमला देवी, राजेश्वरी देवी आदि उपास्थित रहें।