गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : अनियंत्रित बोलरो बिजली के पोल से टकराई, सवार जख्मी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासी-धानी मार्ग स्थित कोटिया पांडेय गांव के पूरब पुल के पास रविवार को सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के बगल बिजली के पोल से टकरा गई,और सड़क के बगल पलट गई। बोलेरो में सवार सभी लोग काफी चोटिल हो गये। घटना की सूचना लगते ही आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकला और इलाज के लिए निजी साधन द्वारा बांसी के एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहा सभी घायलो का उपचार हो रहा है। क्षेत्र के कोटिया पांडेय गांव निवासी राधेश्याम वर्मा के लड़के संदीप वर्मा का गोरखपुर के किसी अस्पताल में इलाज के दौरान ऑपरेशन हुआ है।

संदीप वर्मा को देखने उनके घर के परिजन शनिवार को बोलेरो से गोरखपुर गये थे। रविवार को सुबह संदीप से मिलकर हाल-चाल पूछने के बाद परिजन गोरखपुर से घर के लिए लौट रहे थे। सुबह छरू बजे के करीब बांसी-धानी मार्ग स्थित छितौना गांव के पश्चिम एवं कोटिया पांडेय गांव के पूरब पुल के पास पहुचे ही थे कि अचानक बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क के बगल बिजली के पोल से टकरा गई, और सड़क के बगल खाई में पलट गई । जिसमें बैठी राधेश्याम की पत्नी (50), उनके एक बेटे, एक बहु, दो पोते, के साथ लक्की वर्मा, गांव के नंदकिशोर की पत्नी समेत कुल सात लोग थे। सभी को कुछ न कुछ चोटें आयी हैं। जिनका उपचार बांसी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अच्छा यह रहा कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई। इस सम्बंध में सकारपार पुलिस चौकी के इंचार्ज देवव्रत पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी है। लेकिन गाड़ी स्वयं पोल से टकराने के कारण किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button