डुमरियागंज : नेशनल ऑनलाइन प्वाइंट का एसडीएम ने किया उदघाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के हल्लौर स्थित धर्मकांटा के सामने नेशनल ऑनलाइन प्वाइन्ट का उद्घाटन डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी डॉ संजीव दीक्षित ने फीता काटकर किया। नेशनल ऑनलाइन प्वाइन्ट के प्रोपराइटर नौशाद रिज़्वी ने बताया कि हमारे यहाँ जीवन बीमा, एयर टिकट, पासपोर्ट सेवा, पैनकार्ड, राशनकार्ड, खतौनी नकल, वाहन दो पहिया, चार पहिया बीमा, जाति आय निवास, मृत्यु/जन्म, बिजली बिल, आधारकार्ड, एटीएम कार्ड, एलआईसी, हेल्थ बीमा ऑनलाइन किया जाएगा।
इसके अलावा सभी प्रकार का खाता खोला जाएगा एवं सभी प्रकार का लोन जैसे कार लोन, हाउस लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि और सभी प्रकार के ऑनलाइन फार्म भरने की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑनलाइन पॉइंट के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा। क्योंकि अब हर विभागीय व गैर विभागीय कार्य ऑनलाइन माध्यमों से होता है। जिसको लेकर लोग परेशान रहते हैं ऐसे में इस केंद्र के खुलने से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, नपं लिपिक हसन ताक़ीब रिज़्वी, काज़िम रज़ा, राहिब रिज़्वी, मोहम्मद हैदर, इन्तेज़ार हुसैन शबाब, अर्शी रिज़्वी, बदरूल हसन, नौरोज़, रीनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।