गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

भनवापुर : विज्ञान कठपुतली महोत्सव का हुआ आयोजन

 बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों व अभिभावकों को किया गया जागरूक

भनवापुर। शनिवार को कम्पोजिट  उच्च प्राथमिक विद्यालय पेड़ारी में “विज्ञान कठपुतली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पुतुल (कठपुतली) के माध्यम से वेक्टर जनित बिमारियों से बचाव के उपाय के बारे में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व समूहों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक विष्णुकान्त दुबे द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारिया बड़ी तेजी से फैलती है जिसके बचाव व सुरक्षा के लिए हमें जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम जागरूक नहीं होंगे तब तक बीमारियों को दूर नहीं भगाया जा सकता है। बचाव को लेकर उन्होंने बताया कि मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करे,आस-पास की जगह पर साफ-सफाई रखे। इस के अलावा खिड़‌कियों में जाली लगवाना,टायरों, डिब्बों, गमलो इत्यादि में पानी इकट्‌ठा न होने देना, पूरी आस्तीन की कमीज पहनना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के इ. प्रअ  अनवार अहमद,  हरेन्द्र मौर्या , गुलेतैय्यबा मलिक, एहतेशाम मलिक, परवेज, नौशाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button