गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पूजा पाल ने गरीब परिवारों मे बांटा कंबल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उमेश पासवान आईपीएस प्रवीण कुमार ट्रस्ट के द्वारा जगदंबिका पाल की बड़ी पुत्री पूजा पाल ने गरीब परिवारों में बांसी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मदरहना, कटहा पिपरहीया, सुपाबक्शी, तिघरा तिघरी में कंबल वितरण किया। और जगदंबिका पाल की बड़ी बेटी पूजा पाल ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के विकास की लहर को सैलाब की तरह से लाने वाले आप सब के नेता जगदंबिका पाल हैं और उन्होंने बताया कि इस जनपद में आने वाले समय में सांसद द्वारा एक और नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है जो बांसी विधानसभा से होते हुए डुमरियागंज के रास्ते प्रदेश के कई जिलों को जोड़ेंगे और कई सड़कों का शिलान्यास कर सभी रास्तों को सांसद द्वारा बनवाया जा रहा है।

पूजा पाल के साथ इस कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आजाद, कुलदीप प्रधान, गौरी शंकर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, बहरैची गुप्ता, राम मोहन बाबा, दीनानाथ बाबा, बांसी प्रभारी प्रिंस शर्मा, बांसी प्रभारी अमरेंद्र पाल, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, बरकत भाई, मुकेश जयसवाल, सरवन निषाद, रामकिंकर बाबा, बृज नंदन सिंह, रामकेश गौड़, संजय चौधरी, सूरज चौधरी, सुरेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार आदि लोगों की उपस्थिति रही।

 

Related Articles

Back to top button