गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में विडियो पूजा पांडे ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। देवा ब्लॉक के समस्त कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें ऑनलाइन माध्यम से बच्चों कीओएमआर शीट द्वारा उनका मूल्यांकन सरल ऐप द्वारा किया गया इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्रत्येक विद्यालय के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई खंड शिक्षा अधिकारी राम नारायण के नेतृत्व में एवं समस्त। त्च् की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा संपन्न कराने में कई स्थानों पर नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या बनी रही जिससे ओएमआर शीट स्कैन करने में परेशानियां हुई 3.00 बजे के बाद भी शिक्षक ओएमआर शीट का स्कैन करते रहे।

पूरी परीक्षा 2 शब्दों में आयोजित की गई जिसमें कक्षा 1 से 3.00 तक के बच्चों का मूल्यांकन मौखिक रूप से किया गया जिसकी ओएमआर शीट शिक्षकों द्वारा भरी गई एवं कक्षा 4से 8तक के छात्रों ने ओएमआर शीट स्वयं भरकर परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा का निरीक्षण करती हुई वीडियो पूजा पांडे ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी विद्यालय में नामांकित 156 बच्चों में 139 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया विद्यालय का वातावरण देखकर काफी प्रसन्न हुई और पूरे स्टाफ की प्रशंसा की। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह व शिक्षिका मंजू वर्मा द्वारा विद्यालय परिसर तथा बच्चों की स्वच्छता पर जो ध्यान दिया जा रहा है। वह अत्यंत प्रशंसनीय हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा विडियो मैडम एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम को विद्यालय परिसर में पौधा देखकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button