सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना मंे 240 आवेदनों का अनुमोदन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु विभागीय पोर्टल पर प्राप्त हुए आवेदनों में से जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 240 आवेदनों का अनुमोदन किया गया है। जिला तरीय समिति द्वारा अनुमोदित आवेदनों में से विभागीय पोर्टल लिउपेण्नचेकबण्हवअण्पद पर ई-लाटरी सिस्टम द्वारा चयन की प्रक्रिया में परियोजनावार लक्ष्य के सापेक्ष निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश (लक्ष्य 8.00हे0) के कुल 108 आवेदनों में से 11 चयनित एवं 97 प्रतिक्षारत बायोपलाक पाण्ड(लक्ष्य 4यूनिट) के कुल 03 में से 02 चयनित एवं 01 प्रतिक्षारत मत्स्य बीज हैचरी (लक्ष्य 1 यूनिट)
के कुल 01 में से 01 चयनित, रियरिंग यूनिट (लक्ष्य 3.25 हे०) के कुल 02 में से 01 चयनित एवं 01 प्रतिक्षारत वृहद आर०ए०एस० में कोई लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण दोनों आवेदन प्रतिक्षारत, मत्स्य आहार प्लांट में कोई लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण दोनों आवेदन प्रतिक्षारत, लघु आर०ए०एस० (लक्ष्य 20 यूनिट) के कुल 01 मे से 01 चयनित, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स (लक्ष्य 26 यूनिट) के कुल 14 मे से 14 चयनित साइकिल विद आइस बाक्स (लक्ष्य 30 यूनिट) के कुल 04 में से 04 घयनित, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र (लक्ष्य 5 यूनिट) के कुल 01 में से 01 चयनित एवं कियोस्क (लक्ष्य 8 यूनिट) के कुल 01 मे से 01 आवेदन चयनित हुए। उक्त आशय की जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।