" data-ad-slot="">
" data-ad-slot="">
ADVERTISEMENT

विष्णु कुमार की एक रिपोर्ट
बढनी : टी.डी.सिहं, प्रभारी निरीक्षक, ढेबरुवा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मे अपराध नियंत्रण एवम् रोकथाम तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 05.04.2020 को समय 23.50 बजे कल्लनडिवा में आम की बाग के पास से चोरी की योजना बनाते समय चोरी करने के उपकरणो के साथ 05 व्यक्तियों को धारा 401 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गयेलोगों ने अपना नाम बताया
1- राम बहादुर यादव उर्फ़ गोलू पुत्र विजय बहादुर यादव सा. वार्ड नम्बर 04 भट्टा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुवा सिद्धार्थनगर।
2-विवेक चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी सा. कल्लनडिवा कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुवा सिद्धार्थनगर।
3-नितेश अग्रवाल पुत्र सुशील अग्रवाल सा. आजाद्नगर वार्ड नम्बर 08 कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर।
4-किशन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा सा. आजाद्नगर वार्ड नम्बर 08 कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुवा सिद्धार्थनगर।
5- कल्लू कौशल पुत्र कैलाश कौशल सा. कल्लनडिवा कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुवा सिद्धार्थनगर।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे
1-उ. नि. महेश सिहं, प्रभारी चौकी बढ़्नी थाना ढेबरुवा
2-हे. का. विजय यादव, चौकी बढ़्नी थाना ढेबरुवा
3- का. विनय कुमार, चौकी बढ़्नी थाना ढेबरूवा
4- का.संजय कुमार सिहं,चौकी बढ़्नी
5-का. धर्मेन्द्र कुमार,चौकी बढ़्नी