शिवम तिवारी
बडहलगंज/गोरखपुर। बडहलगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत रजहटा मे दूसरी सूची में भी नाम नहीं शामिल होने से मददाताओ मे भारी आक्रोश व्याप्त है। मददाता सूची सही व गलत की जाँच करने पहुंचे ग्राम पंचायत रजहटा के मटिहानी विद्यालय पर कानूनगो अजित कुमार सिंह को लोगों ने अपनी समस्या बताई और उनसें गुहार लगाया कि हम पहले 40 बर्षों से वोटर रहे लेकिन राजनैतिक द्वेष के कारण हम सभी लोगों का नाम सूची से कटवा दिया गया है।जो कि पूर्व की सूची में वोटर रहे है।
लेकिन शिकायत के बावजूद भी दूसरी सूची में नाम अंकित नही हो सका। सभी लोग अपने-अपने प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद दूसरी सूची मे भी नहीं शामिल हो सका ।यह बहुत बडी साजिश है,कि जिन लोगों का नाम नही दूसरे सूची में आ सका उसमें एक-दो लोगों को छोडकर सारे कोई 58,60,62 बर्षीय है। शनिवार को कानूनगो के सामने रजहटा ग्राम सभा के मटिहानी मे लोगों ने अपनी बात को रखा तो उन्होंने कहा की हमें जाँच के लिए भेजा गया है हम कुछ नहीं कर सकते।यह काम हमारा नहीं निर्वाचन अधिकारी का है। कानूनगो साहब जाँच मे सही व प्रमाण पत्रों के साथ लोगों के साक्ष्य देने के बावजूद नहीं मानी बात।उन्होंने कहा हम आपत्ति दर्ज नहीं करेंगे।वहीं मददाताओ ने गंभीर आरोप लगाते हुए एकपक्षीय कार्रवाई बताया।ग्रामीणों ने कहाकि हम यहाँ से जिले तक जायेंगे साथ ही जनता दरबार में मुख्यमंत्री जी से बीएलओ व जो अधिकारी शामिल हैं उनकी शिकायत करेंगे। इन लोंगो का नाम अभी भी नहीं जुड़ा श्यामसुंदर दुबे पुत्र शिवमूरत, श्यामसुंदर पत्नी गायत्री, विजय कुमार दुबे पुत्र श्यामसुंदर ,दयानाथ हरिजन पुत्र शिवशंकर हरिजन आदि।इस अवसर पर अरविंद दुबे, ब्रह्मानंद दुबे,देवेंद्र दुबे,शिवाकांत दुबे, राज दुबे, मदन मोहन दुबे,राजेश यादव, राधेश्याम यादव, पूर्व प्रधान दीनानाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव,कन्हैया यादव, अनिल यादव, रमेश यादव, आदि लोग मौजूद रहे।