शिवम तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर। स्थानीय कोतवाली में जनवरी माह के दुसरे शनिवार को कोतवाली में लगने वाले समाधान दिवस पर पंद्रह मामले आऐ।
जिसमें छ मामले पुलिस व नौ मामले राजस्व से संबंधित था। अध्यक्षता करते हुए कोतवाल मनोज कुमार राय ने लोगों की बातों को सुनकर चार मामलो का त्वरित निष्तारण कराया। इस अवसर पर एसआई राजवीर यादव, राजकपूर, रामगोविन्द वर्मा,आशुतोष राय,विशाल राय,विनोद शुक्ल, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।