दैनिक बुद्ध का संदेश संवाददाता
वाराणसी:- पूर्वांचल में मंगलवार को मऊ, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में ईवीएम बदलने की अफवाह को लेकर मचे हड़कंप के बीच पुलिस ने फर्जी अफवाहाें पर लगाम भी कसा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जौनपुर में एक और वाराणसी में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों की पड़ताल में लगी हुई है जो ईवीएम को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।
ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट के जरिए ईवीएम में गड़बड़ी जैसी भ्रामक अफवाह फैलाकर माहौल बिगाडऩे के प्रयास के आरोप में कैंट पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। सोमवार से ईवीएम बदलने जैसी निराधार खबरें सोशल मीडिया पर तैरने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया। कैंट पुलिस ने ट्विटर पर ईवीएम बदलने की फर्जी पोस्ट करने वाले काशी गुप्ता तथा फेसबुक पर भी ऐसी ही पोस्ट करने वाले ऐढ़े गांव के विनय कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहित समेत अन्य धाराओं में केस लिखा। कैंट इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है। बिना किसी तथ्य के फर्जी पोस्ट करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जौनपुर में लाइन बाजार थाना पुलिस ने फेसबुक पर ईवीएम के बारे में भ्रामक पोस्ट करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी नृपेंद्र ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के मीरमस्त मोहल्ला निवासी फैजान खान ने सोमवार को फेसबुक पर भ्रम फैलाने वाला पोस्ट किया था। उसने अपने फेसबुक वॉल पर किसी वाहन पर लदी ईवीएम की फोटो लगाकर लिखा कि शीतला चौकियां मंडी समिति के बाहर वाहन से बदलने के लिए लाई गई को जनता ने पकड़ लिया है।