दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा लोहिया कला भवन परिसर में बैडमिंटन, टेनिस एवं जिम्नेजियम हॉल का निरीक्षण किया गया जिस में जो भी कमियां थी उन्हें तत्काल पूरा करने का आदेश भी दिया गया
आपको बता दें कि यह हाल वर्ष 2017 से निर्मित परंतु हंडोवर न होने तथा ट्रेनर की सुविधा ना होने कारण संचालित नहीं हो सका स जिम में लगे उपकरण पुराने मॉडल के है स प्रयोग न होने के कारण कुछ खराब हो गए है स कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह में जिम में लगे पुराने उपकरण के स्थान पर आधुनिक तकनीक के उपकरण लगाने तथा टेनिस हॉल एवं बैडमिटन हॉल की साफ सफाई करते हुए ींदकवअमत करे स पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया गया कि एक ट्रेनर का प्रबन्ध करते हुए हॉल को व्यवस्थित करा कर प्रयोग हेतु समय निर्धारित कर जिम एवं टेनिस व बैडमिटन हॉल चालू कराना सुनिश्चित करें ।