बुद्ध का संदेश संवाददाता
सोहास- विकास खंड उसका के अंतर्गत आने वाले ग्राम व पोस्ट सोहास के निवासी पारस यादव की बेटी रुक्मणी यादव की उम्र 30 वर्ष जिसका रंग सावला है तथा सलवार सूट पहने हुई है पिछले 7 दिनों से गायब है गायब युवती की तलाश करने में पूरा परिवार लगा है परंतु युवती नहीं मिल पा रही है सूत्रों से पता चला है कि युवती मंदबुद्धि की थी वह अपने रिश्तेदार के घर ग्राम अहिरौला थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज में गई थी वहां से वह पिछले 7 दिन पहले अचानक कहीं चली गई उसकी तलाश में पूरा परिवार परेशान है