" data-ad-slot="">
" data-ad-slot="">
ADVERTISEMENT

बुद्ध का संदेश संवाददाता
सोनभद्र-मंगलवार दोपहर तकरीबन 1 बजे चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के करगरा मोड रार्बटसगंज ओर जा रही तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे पलट गयी इस हादसे आटो सवार दो पुरुष दो महिलाएँ समेत चार जख्मी हो गयें सभी घायलों गुरमा चौकी पुलिस व स्थानिय लोगो के सहयोग से एम्बुलेंस मंगा कर जिला अस्पताल भेजा गया घायलों मे सविता देबी(50) पत्नी शंकर निवासीनी सेमिया थाना जुगैल।आमिना खातुन पत्नी शोहराब निवासीनी निठहनिया थाना कोन।छबिन्द्र(35) पुत्र पंग्गल निवासी चूर्क व एक अन्य व्यक्ति जख्मी बताया गया है।वही मौके से आटो चालक फरार हो गया।
Attachments area