दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिन गाँव निवासी सन्तोष चैहान उम्र लगभग 35वर्ष पूत्र राम लाल अपने पूराने घर जो नये घर से 50 मीटर दूर है
खपरैल के बडेर में बीती रात फासी लगा लिया परिजन बहुत देर तक खोज बिन किये फिर जब पूराने घर गये तो देख अवाक रह गये फिर पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिये भेज दिया गया थाना ध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पिता रामलाल के द्वारा तहरीर दी गई है पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही है स्पष्ट हो पायेगा शरीर पर फासी के फन्दे के निशान पाये गये है।