दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सनई चैराहे पर पांडेय हार्डवेयर की तरफ से हर साल की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम किया गया
जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व खिचड़ी का आनन्द लिया वही खिचड़ी खाने के बाद नववर्ष की कलेंडर भी लोगो को दी गई इस अवसर पर विपिन पांडेय,पवन चैबे,अरविंद पांडेय,शैलेंद्र,दिवाकर मिश्रा,राहुल पांडेय,वीरू त्रिपाठी, भूपेंद्र, पापु ठठेरा,विनय,राजन श्रीवास्तव, उमेश अग्रहरी, त्रिलोकी, लोगो ने सहभागिता दी।