दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थ नगर। विधानसभा क्षेत्र इटवा के हरिजोत में भाजपा के युवा नेता व सांसद पुत्र अभिषेक पाल ने बिस्कोहर मण्डल के बिजौरा बाजार मेंव हरिजोत मिलाकर 500 गरीबों को कम्बल का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में जनपद में विकास की धारा बह रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने छोटी लाइन से बड़ी लाइन, मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को जनपद में स्थापित कराया। शाहपुर सिंगरजोत मार्ग का चैड़ीकरण कार्य जल्द प्रारम्भ हो जाएगा उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आर्थिक रुप से पिछड़े गरीब, वृद्ध व महिलाओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है। जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी राम तेज शुक्ला पंकज सिंह अखण्ड पाल, बच्चा राम मिश्रा अमित पांडये सुनील मिश्रा शिवसागर मिश्रा गुड़िया पांडेय रमन सिंह विनोद श्रीवास्तव अर्जुन गुप्ता शिवम सोनी पप्पू गुप्ताआदि लोग मौजूद थे।