गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बोर्ड परीक्षा कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था में होगी, जिला बिद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी आगमी बोर्ड परीक्षा । जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए शासन स्तर पर निर्धारित मानकों के आधार पर ही तयशुदा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा डीवीआर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं का गेट पर ही चेकिंग व्यवस्था बैठक व्यवस्था इत्यादि सभी चीजें सुदृढ़ होनी चाहिए श्री यादव ने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र 5 से 8 किलोमीटर तक तक ही निर्धारित किया गया है जो काली परीक्षा सूची में परीक्षा केंद्र डाले गए हैं उन्हें पर दोबारा परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं तयशुदा समय पर संचालित होंगी एक अलग व्यवस्था के अंतर्गत जिले पर ही सभी परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी किया जाएगा यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण होगी।

Related Articles

Back to top button