गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्रामीणों की शिकायतों का तत्काल हो निदान-सीडीओ

कर्सर..............ब्लॉक दिवस एवं सुशासन सप्ताह पर सदर विकास खंड पहुँचे सीडीओ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। ग्रामीणों लिखित एवं आईजीआरएस के तहत की जाने वाली शिकायतों को नजरअंदाज न करें। संबंधित जिम्मेदार जांच करके शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने के साथ ही परिवार रजिस्टर का नकल, आवास एवं सभी प्रकार पेंशनों के आवेदन का भी तत्काल निस्तारण हो। जिससे प्रशासन गाँव की ओर से आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम की मंशा सफल हो। यह बांते मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहीं। वह बुधवार को सदर विकास खंड सभागार में ब्लॉक दिवस एवं प्रशासन गाँव की ओर के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीणों को अपने समस्याओं के निदान के लिए अधिक भागदौड़ न करनी पड़ी। इसी के तहत 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह जिले भर में आयोजित किया गया है।

खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक दिवस पर गनेरा ग्राम पंचायत के टोला बरौहिया की रसीदा खातून ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दिया। उसका जांच कराएंगे पात्रता मिलने पर ही आवास दिलाया जाएगा। इसी क्रम में सीडीओ कुमार ने दुग्ध विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध समितियों के सचिवों से उनकी समस्या से रुबरु हुए। कार्यक्रम में उप दुग्ध उत्पादन विकास अधिकारी कन्हैया यादव, एसडीएम सदर प्रदीप यादव, एडीओ पंचायत आशुतोष मिश्रा, आईएसबी वसीकुर्रहमान, अभिनव ओझा, प्रमोद यादव, विमल कांत पटेल, ज्योति पांडेय, अंबुजा जायसवाल, प्रीती गुप्ता आदि उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button