गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्वास्थ्य सखी परीक्षा का आयोजन किया गया

दैनिक बुद्ध का सन्देश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। जनपद के बढनी ब्लाक में स्वास्थ्य सखी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं इस परीक्षा में सम्मलित हुईं। बढनी ब्लाक के लगभग 30 ग्राम पंचायत से 41 महिलाओं ने परीक्षा दिया। मिशन निर्देशानुसार यूपी के प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक स्वास्थ्य सखी को चयनित किया जाएगा। जो आंगनवाड़ी, आशा,। छड की सखी और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक करेंगी। उसी क्रम में सिद्धार्थनगर जनपद के सभी ब्लाकों में स्वास्थ्य सखी का फार्म भराया गया था। बीते दिन बढनी ब्लाक के सभागार में स्वास्थ्य सखी की परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पूर्ण किया गया। चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए जनपद मुख्यालय या बस्ती जनपद में भेजा जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट मिशन प्रबधंक, ब्लाक मिशन प्रबंधक और सी एल एफ पदाधिकारी की मौजदूगी में परीक्षा सम्पन्न हुआ। डी एम एम विमलेश कुमार ने महिलाओं को स्वास्थ्य औऱ लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं अशिक्षित होने के कारण पालन पोषण, बच्चों की देख रेख में कोताही बरतने लगती हैं। जिससे उनकी और बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो जाती है। ऐसे में उन्हें जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य सखी प्रमुख योगदान रहेगा। वर्तमान में समाज के एक अभिशाप बड़ी तेजी से बढ़ी है लिंग आधारित हिंसा जिससे महिलाओं के प्रति पुरुषों की नैतिक व विकास भावना कही न कहीं ठीक नहीं है। महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा ताकि वे अपनी आवाज समाज में पूरी सम्मान के साथ उठा सकें। परीक्षा व कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डी एम एम विमलेश कुमार, मुकेश कुमार और बी एम एम अमित कुमार, कमलेश बेनवशी, उमेश कुमार भारद्वाज ने महिलाओं को इंटरव्यू लिया।

 

Related Articles

Back to top button