गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मिमिक्री स्टार अभय शर्मा को युवा भारत ट्रस्ट के बैनर तले किया गया सम्मानित, सोनभद्र

युवा भारत ने मिमिक्री स्टार अभय शर्मा को किया सम्मानित । देश विदेश तक अपनी पहचान बना चुके विलक्षण प्रतिभा के धनी अभय कुमार शर्मा को युवा भारत ट्रस्ट के बैनर तले सम्मानित किया गया।युवा भारत के जिला सन्यवयक चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार एंव ज्योतिष विद देवेश मिश्रा गुरु जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर एंव बुके भेंट कर अभय शर्मा को सम्मानित किया गया।एसडीएम सदर रमेश कुमार ने कहा कि निश्चय ही अभय ने जनपद का मान बढ़ाया है और अपने को देश स्तर पर प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।श्री रमेश कुमार ने कहा कि सोनी टीवी के शो इण्डियाज लाफ्टर चैंपियन एंव स्टार प्लस टीवी के शो द ग्रेट इण्डियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने वाले अभय का सम्मान कर हम सब आज खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।वहीं देवेश मिश्रा गुरु जी ने कहा कि अभय ने जो भी आयाम हासिल किया है वो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है और आगे भी उनको बुलन्दियों को छूना है।अशोक शुक्ला एंव अधिवक्ता विजय प्रकाश मालवीय ने कहा कि अभय बहुत ही सहज व मिलनसार भी है इनका यही गुण इनको सबसे भिन्न बनाता है।उन्होंने कहा कि इतनी बुलन्दियों को छूने के बावजूद भी अभय अपने गांव और अपने लोगों को नही भूले और लगातार सबके सम्पर्क में बने हुए है ये उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है।उत्सव ट्रस्ट के संस्थापक आशीष पाठक एंव समाजसेवी मनीष पांडेय ने बताया कि वो अभय को बचपन से ही जानते है और हम सभी को उनसे उम्मीद थी कि वो एकदिन जरूर कुछ बड़ा और सबसे अलग करेंगे।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी एंव युवा भारत के डबलपमेंट ऑफिसर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को अभय शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने हर परिस्थिति का सामना किया और अंत तक हार नही मानी।उक्त अवसर पर युवा भारत के सन्तपति मिश्रा,ओम प्रकाश पटेल,अजय कुमार वर्मा,अशोक दूबे,अनुज मौर्या,नागेन्द्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button