गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

गांधी जी के सपनों को करे साकार, सोनभद्र

गांधी जी के सपने को साकार करें युवा-सौरभ कांत । सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव स्थित स्मृति वाटिका जहां नमक कानून भंग हुआ था ऐसे पावन स्थल पर गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।युवा भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने देश की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और बहुत यातनाएं भी झेली,सत्याग्रह आंदोलन,अंग्रेजो भारत छोड़ो,चंपारण सत्याग्रह,खिलाफत आंदोलन,असहयोग आंदोलन,दांडी मार्च समेत कई ऐसे आंदोलन चलाये जिससे देश की जनता जाग उठी और लोगों ने अपने देश के आजादी के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन सुरु कर दिया।गांधी जी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने दिया।गांधी जी के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे।वहीं युवक मंगल दल के जिला कार्य समिति सदस्य,रमेश यादव,नागेन्द्र विश्वकर्मा एंव ग्राम पंचायत संरक्षक शिवशंकर पति तिवारी,राजकुमार,शिवाकांत ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जाता है।जिसमे हमारे संगठन युवा भारत एंव युवक मंगल दल का अहम योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे जनपद भर के युवा युद्ध स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा चलकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।उक्त अवसर पर देवरी खुर्द प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एंव छात्र/छात्राओं ने भी स्मृति वाटिका पहुंचकर देशभक्ति के नारे से लोगों में देशभक्ति का भाव भर दिया।वहीं शिक्षक व शिक्षिकाओ ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर श्यामसुंदर,राहुल यादव,श्रेया,सक्षम,चिराग,पार्थ आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button