गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्रशांत को विकास प्राधिकरण में मिला अवर अभियंता का पद

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम नरही निवासी बाबूमणि दूबे के पुत्र प्रशान्त कुमार दूबे ने यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित अवर अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018 उत्तीर्ण किया है। जिसपर प्रशांत को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण विभाग में अवर अभियंता का पद मिला है। यूपीएसएसएससी इसका परिणाम 6 वर्ष बाद जारी किया है। इनकी पढ़ाई तिलक इंटर कॉलेज बांसी से ,पॉलिटेक्निक की पढ़ाई गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कानपुर देहात से और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से हुई है। गेट की परीक्षा इन्होंने 4 बार अच्छे ऑल इंडिया रैंक से पास की लेकिन इनका सपना सरकारी इंजीनियर बनने का था, और इन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से इनके पढ़ाई में बहुत सारी बाधाएं आई। लेकिन इनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता ने इनको सफलता दिलाई है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता पिता, मामा, चाचा ,परिवार के सभी सदस्यों, अपने मित्र जन ,अपने बड़े और छोटे भाईयों को दिया।

Related Articles

Back to top button